अगर आप तुरंत धनवान बनना चाहते है तो ये करिए

इस संसार का हर एक व्यक्ति धन की प्राप्ति के लिए भरपूर प्रयास करता है | धन की प्राप्ति के लिए पूरी तरह से महेनत करता ही रहता है पर महेनत  करने पर भी मनचाहा धन हाथ नहीं आता | ज्योतिष शास्त्री कहते है की आप प्रतिदिन तक कुछ 7 उपाय करेंगे तो आप कुछ ही दिन में माला माल बन सकते हैं |

  • अपने घर में तुलसी का पौधा जरूर रोपित करें | 
  • इस पौधे को उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्वी दिशा में लगाए या घर के सामने भी लगा सकते हैं | 
  • पारंपरिक  ढंग के बने घर में रहने वाले ज्यादा सुखी और शांत रहते है | 
  • तुलसी के दर्शन करने पर समस्त पापों  का नाश होता है, उसका स्पर्श करने पर शरीर पवित्र होता है, तुलसी को दररोज प्रणाम करने पर रोगो का निवारण करती है, तुलसी का पौधा लगाने से जातक भगवान के समीप आता है | तुलसी को भगवद चरणों में चढाने पर मोक्ष प्राप्त होता है | 
  • अपने घर के मुख्य द्वार पर हर शनिवार शाम के समय सरसों के तेल का दीपक जलाएं | पीपल पर भी लगाए और उसकी तीन परिक्रमा करें. 
  • अपने मंदिर में जब भी दीपक प्रज्वलित करे तो उसमे कुछ कलावा डालें ये लक्ष्मीजी को अपनी और आकर्षित करता है | 

  • प्रतिदिन अपनी क्षमता अनुसार किसी जरूरतमंद को दान दें | 
  • अपने घर और कार्य स्थल पर मंगलवार, शनिवार को उपलों पर लोबन और गुगल  रखकर जलाएं | इसे चारो और घुमा दें, ऐसा करने से नकारात्मकता खत्म होगी और सकारात्मकता स्थिर तौर  पर निवास करेगी | 
  • अपनी कमाय  से आने वाले पैसो में से सबसे पहले कुछ पैसा निकालकर  पूजा घर में रखें  | 
  • माँ लक्ष्मीजी को सफेद रंग के मिष्ठान बहुत प्रिय हैं, शुक्रवार को उन्हें सफेद मिठाई का भोग अवश्य लगाएं |  

Post a Comment

1 Comments

  1. I love this article
    I will follow this steps
    Thank You

    ReplyDelete